Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 11:10
मुंबई : एशियाई बाजारों में नरमी के रख के बीच कोषों एवं छोटे निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 90 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला।
पिछले सत्र में 71.16 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 90.40 अंक नीचे 21,164.86 अंक पर खुला। कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, पीएसयू, आटो व मेटल शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया। ब्रोकरों ने कहा कि कोषों एवं छोटे निवेशकों की बिकवाली बढ़ने से बाजार की धारणा प्रभावित हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 11:10