Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 11:03
यूरोप और चीन में विनिर्माण के कमजोर आंकड़ों की की वजह से केंद्रीय बैंक की ओर राहत उपायों की उम्मीद बढ़ने से एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध अक्टूमबर डिलिवरी का लाइट स्वीट क्रूड 78 सेंट की बढ़त के साथ 97.25 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।