तीन दिन की तेजी के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स 167 अंक गिरे

तीन दिन की तेजी के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स 167 अंक गिरे

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किए जाने के बाद आज बाजार में बिजली व पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा और बंबई शेयर बाजार में तीन दिन की तेजी का सिलसिला थम गया। निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 167 अंक नीचे बंद हुआ। एक ब्रोकर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मिले जुले रख व मासिक डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान की वजह से भी बिकवाली बढी हुई थी।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुधार के साथ खुला था पर कुछ समय बाद नीचे आ गया और लगातार नीचे ही बना रहा। अंत में यह कल की तुलना में 167.37 अंक या 0.68 प्रतिशत टूटकर 24,549.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,422.33 से 24,777.31 अंक के दायरे में रहा। पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 418.86 अंक या 1.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,716.88 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 41.05 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,318 अंक पर बंद हुआ।

कोटक सिक्योरिटीज के निजी ग्राहक समूह अनुसंधान के उपाध्यक्ष संजीव जरबादे ने कहा, संभवत: मुनाफावसूली व महत्वपूर्ण मंत्रालयों में नियुक्तियों से निराशा से बाजार की धारणा प्रभावित हुई। आईटी, धातु व स्वास्थ्य सेवा को छोड़कर अन्य कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।

शेयर ब्रोकरों ने कहा कि 2013-14 में चालू खाते का घाटा कम होकर सकल घरेलू उत्पाद के 1.7 प्रतिशत पर आ गया है। लेकिन बाजार भागीदारों ने इसको नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि कुल रख के अनुरूप मिड व स्माल कैप खंड में भी बिकवाली गतिविधियां बढ़ी हैं।

बाजार से पूंजी निकासी से भी यहां धारणा प्रभावित हुई। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार कल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 84.13 करोड़ रुपये की निकासी की। सेंसेक्स की कंपनियों में गेल का शेयर सबसे अधिक 7.56 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में गिरावट आई। गेल के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, मारति व महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील व हिंडाल्को के शेयरों में लाभ रहा। रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष खुदरा वितरण जयंत मांगलिक ने कहा, गुरवार को डेरिवेटिव अनुबंधों के मासिक निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा। चीन, हांगकांग, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के बाजार 0.08 से 0.63 प्रतिशत नीचे आए। वहीं जापान व ताइवान के बाजारों में तेजी आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी मिलाजुला रख रहा।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 21:36

comments powered by Disqus