सेंसेक्स 21,000 के पार, इस साल सबसे बेहतर मासिक बढ़त

सेंसेक्स 21,000 के पार, इस साल सबसे बेहतर मासिक बढ़त

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज टीसीएस, टाटा मोटर्स और हिन्डाल्को जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से 133 अंक चढ़कर 21,000 अंक से ऊपर निकल गया। अक्तूबर के बाद किसी एक माह में इस दौरान सबसे उंची वृद्धि रही।

बंबई शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत पूर्व स्तर पर ही हुई। कारोबार के दौरान यह 150 अंक के दायरे में घूमता रहा और समाप्ति पर 133.13 अंक यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 21,120.12 अंक पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की धारणा मजबूत बनी हुई है। भारतीय शेयरों में वह शुद्ध खरीदार बने हुये हैं। अमेरिका के फेडरल की चेयरपर्सन जानेट येलेन ने कल कहा कि बॉंड खरीद कार्यक्रम में बदलाव को वह नपे तुले ढंग से ही आगे बढ़ायेंगे। इसका बाजार पर अनुकूल असर दिखा।

विशेषज्ञों ने कहा कि सभी की निगाहें तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज :एनएसई: का निफ्टी भी आज 38.15 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 6,276.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई-30 सूचकांक में 18 कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। टीसीएस 4.14 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 4.15 प्रतिशत दोनों ने सेंसेक्स में करीब 100 अंक की बढ़त का योगदान किया।

सन फार्मा, ओएनजीसी और भेल में भी अच्छा लाभ दर्ज किया गया। हालांकि, घाटे वाले शेयरों में मारति सुजूकी सबसे प्रमुख रही। कार निर्माता इस कंपनी का शेयर 4.54 प्रतिशत लुढक गया। कंपनी के प्रस्तावित गुजरात संयंत्र को लेकर निवेशक चिंतित हैं। रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, मारति सुजूकी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी में भी नुकसान रहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 28, 2014, 20:34

comments powered by Disqus