Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 17:06
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 49.71 अंकों की तेजी के साथ 20,310.74 पर और निफ्टी 13.90 अंकों की तेजी के साथ 6,036.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 25.06 अंकों की तेजी के साथ 20,286.09 पर खुला और 49.71 अंकों या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 20,310.74 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,358.19 के ऊपरी और 20,079.82 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। कोल इंडिया (4.59 फीसदी), टाटा पॉवर (3.22 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.90 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.14 फीसदी) और मारुति सुजुकी (2.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में भेल (2.43 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.64 फीसदी), सिप्ला (1.23 फीसदी), टीसीएस (1.18 फीसदी) और एसबीआई (1.11 फीसदी) प्रमुख रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.95 अंकों की तेजी के साथ 6,028.35 पर खुला और 13.90 अंकों या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 6,036.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,048.35 के ऊपरी और 5,965.40 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप सूचकांक 11.07 अंकों की गिरावट के साथ 6,299.59 पर और स्मॉलकैप 3.59 अंकों की तेजी के साथ 6,309.01 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.36 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.00 फीसदी), धातु (0.92 फीसदी), वाहन (0.85 फीसदी) और बिजली (0.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के पांच सेक्टरों रियल्टी (1.57 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.92 फीसदी), बैंकिंग (0.23 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.17 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.07 फीसदी), में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,259 शेयरों में तेजी और 1,292 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 17:06