सेंसेक्स में बढ़त, 66 अंकों की तेजी

सेंसेक्स में बढ़त, 66 अंकों की तेजी

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 65.82 अंकों की तेजी के साथ 20,376.56 पर और निफ्टी 26.90 अंकों की तेजी के साथ 6,063.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.30 अंकों की तेजी के साथ 20,441.04 पर खुला और 65.82 अंकों या 0.32 फीसदी तेजी के साथ 20,376.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,450.51 के ऊपरी और 20,282.30 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.35 अंकों की तेजी के साथ 6,077.65 पर खुला और 26.90 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 6,063.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,079.95 के ऊपरी और 6,030.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 37.25 अंकों की तेजी के साथ 6,336.84 पर और स्मॉलकैप 19.75 अंकों की तेजी के साथ 6,328.76 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (2.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.69 फीसदी), रियल्टी (1.04 फीसदी), बिजली (0.83 फीसदी) और वाहन (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 17:10

comments powered by Disqus