सेंसेक्स ने 22853.03 अंक की नई रिकॉर्ड उंचाई को छुआ

सेंसेक्स ने 22853.03 अंक की नई रिकॉर्ड उंचाई को छुआ

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 22,853.03 अंक की नई रिकॉर्ड उंचाई को छूने के बाद आईटी, धातु व वाहन शेयरों में मुनाफावसूली का दौर चलने से लगभग कल के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों के मजबूत संकेतों के बीच पूंजीगत सामान तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में मुनाफावसूली का दौर चलने से सेंसेक्स नीचे आ कर 6.46 अंक या 0.03 प्रतिशत के नाम मात्र के नुकसान से 22,758.37 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6,838 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में 2.30 अंक या 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 6,815.35 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि पूंजी का प्रवाह कायम रहने से बाजार का रूख स्थिर रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का प्रवाह जारी है। शेयर बाजारों के स्थायी आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने कल शुद्ध रूप से 212.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

कारोबारियों ने कहा कि कल एफएंडओ अनुबंध के निपटान के अंतिम दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, शुरुआती कारोबार में धारणा सकारात्मक थी। क्रिसिल ने कल कहा है कि यदि चुनाव के बाद देश में स्थिर सरकार बनती है तो अगले पांच साल तक अर्थव्यवस्था औसतन 6.5 फीसदी की सालाना दर से बढ़ेगा। सेसा स्टरलाइट का शेयर 4.01 प्रतिशत लुढ़क गया। विप्रो में 2.80 प्रतिशत, इन्फोसिस, एसबीआई व टाटा मोटर्स में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई।

वहीं इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स तथा आईटीसी में गिरावट एक फीसदी से कम की रही। बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, आगे चलकर चौथी तिमाही के नतीजो व वैश्विक संकेतक बाजार का रूख तय करेंगे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 में नुकसान रहा, जबकि 12 लाभ के साथ बंद हुए। एलएंडटी का शेयर 1.65 प्रतिशत चढ़ा, गेल इंडिया में 1.41 प्रतिशत का लाभ रहा। एचडीएफसी बैंक में 1.36 फीसदी की बढ़त रही। विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में धातु में 0.79 प्रतिशत, आईटी में 0.55 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी में 0.52 प्रतिशत तथा एफएमसीजी में 0.46 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं पूंजीगत सामान खंड का सूचकांक 1.19 तथा तेल एवं गैस 1.15 प्रतिशत चढ़ गए।

बाजार में 1,525 शेयर लाभ व 1,324 नुकसान में रहे। 125 के भाव में परिवर्तन नहीं हुआ। एशियाई बाजारांे में दक्षिण कोरिया, ताइवान, चीन व सिंगापुर 0.25 से 0.34 प्रतिशत चढ़ गए। वहीं हांगकांग व जापान के बाजारांे में क्रमश: 0.13 व 0985 प्रतिशत की गिरावट आई।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 20:31

comments powered by Disqus