Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 17:36
मुंबई : अंतरिम बजट के प्रस्तावों से उत्साहित निवेशकों की सतत लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 170 अंक उछल गया। पिछले दो सत्रों में 271 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 170.15 अंक उपर 20,634.21 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.80 अंक की बढ़त के साथ 6,127.10 अंक पर बंद हुआ। एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और मारति सुजुकी बढ़त पाने वाले प्रमुख शेयरों में रहे जबकि गेल और आईटीसी गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे। अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीदों से बैंक शेयरों में बढ़त रही। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूड़ीज ने भी कहा कि भारत का अंतरिम बजट राजकोषीय मजबूती के अनुरूप बताया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 17:36