बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई परमुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 14 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। मुनाफावसूली के बीच यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार में तेजी आयी है। जहां एक तरफ रीयल्टी, आईटी, उपभोक्ता टिकाउ, धातु शेयरों में लिवाली हुई वहीं तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली देखी गयी।

एशियाई बाजारों में मजबूत रूख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी लिवाली से कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार सूचकांक मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान चढ़ कर 24,587.16 अंक तक चला गया। बाद में मुनाफावसूली के दबाव में यह नीचे 24,299.53 अंक तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 13.83 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,376.88 अंक पर बंद हुआ।

पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स कुल मिलाकर 561.76 अंक मजबूत हुआ है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनने वाली सरकार के आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने की उम्मीद से बाजार में विश्वास बना हुआ है। 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.95 अंक या 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,275.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,350.65 अंक तक चला गया था।

रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, उम्मीद के अनुरूप बाजार में मंगलवार को हल्की तेजी आयी और लगभग कल के स्तर पर बंद हुआ हम इन दिनों में मझोली तथा छोटी कंपनियों के शेयरों में रूचि देख रहे हैं। विश्लेषकों के अनुसार जहां एक तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोल इंडिया, एल एंड टी, हीरो मोटो कार्प, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी तथा गेल इंडिया में भारी मुनाफावसूली देखी गयी। वहीं इंफोसिस, एचडीएफसी, सेसा स्टरलाइट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, विप्रो, भेल, हिंडाल्को, डा. रेड्डीज लैब तथा सिप्ला में अच्छी मांग देखी गयी।

बोनांजा पोर्टफोलिया की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, पिछले सप्ताह आम चुनावों में भाजपा को मिली बहुमत को लेकर बाजार में विश्वास बना हुआ है। आने वाले दिनों में सुधारों को आगे बढ़ाये जाने तथा आर्थिक पुनरूद्धार से बाजार को गति मिलेगी। वैश्विक स्तर पर दक्षिण कोरिया तथा ताइवान को छोड़कर अन्य एशियाई बाजारों में तेजी रही। हालांकि यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में कमजोर रूख रहा। घरेलू बाजार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर नुकसान में रहे जबकि 13 लाभ में रहे।

लाभ में रहने वाले शेयरों में सेसा स्टरलाइट (7.95 प्रतिशत), भेल (3.60 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.57 प्रतिशत), टाटा स्टील (3.49 प्रतिशत), इंफोसिस (3.19 प्रतिशत), भारती एयरटेल (2.79 प्रतिशत), एचडीएफसी (2.75 प्रतिशत) तथा विप्रो (2.61 प्रतिशत) शामिल हैं। नुकसान में रहने वाले शेयरों में कोल इंडिया (5.89 प्रतिशत), ओएनजीसी (3.96 प्रतिशत), रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.73 प्रतिशत), हीरो मोटो कार्प (3.29 प्रतिशत), गेल (2.08 प्रतिशत) तथा एनटीपीसी (1.92 प्रतिशत) शामिल हैं।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 18:46

comments powered by Disqus