शेयर बाजार में भारी गिरावट, 426 अंक टूटकर 20 707.45 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार में भारी गिरावट, 426 अंक टूटकर 20 707.45 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार में भारी गिरावट, 426 अंक टूटकर 20 707.45 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्सज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 426 अंक टूटकर 20,707.45 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 130.90 अंकों की गिरावट के साथ 6,135.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 234.53 अंकों की गिरावट के साथ 20,899.03 पर खुला और 426.11 अंकों या 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 20,707.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,899.03 के ऊपरी और 20,688.03 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 80.45 अंकों की गिरावट के साथ 6,186.30 पर खुला और 130.90 अंकों या 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 6,135.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,188.55 के ऊपरी और 6,130.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 181.82 अंकों की गिरावट के साथ 6,273.44 पर और स्मॉलकैप 170.06 अंकों की गिरावट के साथ 6,274.40 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही। रियल्टी (6.82 फीसदी), बैंकिंग (3.97 फीसदी), धातु (3.81 फीसदी), वाहन (3.33 फीसदी) और बिजली (3.01 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

First Published: Monday, January 27, 2014, 16:20

comments powered by Disqus