Last Updated: Friday, February 21, 2014, 10:56
मुंबई : एशियाई बाजार में तेजी के रूख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 105 अंक के सुधार के साथ 20,642.00 अंक पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में कल के सत्र के दौरान 186.33 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 105.36 अंक अथवा 0.51 फीसदी के सुधार के साथ 20,642.00 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 32.35 अंक अथवा 0.53 फीसदी के सुधार के साथ 6,123.80 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में तेजी के रूख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, आईटी, वाहन एवं पूंजीगत सामान क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सूचकांक में सुधार आया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 10:56