चिदंबरम के बजट भाषण के बाद वाहनों शेयर उछले

चिदंबरम के बजट भाषण के बाद वाहनों शेयर उछले

मुंबई : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा लोकसभा में अंतरिम बजट भाषण प्रस्तुत करने के बाद देश के शेयर बाजारों के एक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को दोपहर के कारोबार में 54 फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर करीब 12.42 बजे 53.91 अंकों की तेजी के साथ 20,420.73 पर कारोबार करते देखा गया।

इस दौरान वाहन, बैंकिंग, स्वास्थ्य सेवा और पूंजीगत वस्तु क्षेत्रों के शेयरों में अच्छी लिवाली देखी गई। जबकि धातु, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु और तेल एवं गैस शेयरों में गिरावट देखी गई। इस समय तक सेंसेक्स ने 20,481.76 के ऊपरी और 20,338.95 के निचले स्तर को छुआ। वाहनों पर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा के बाद बीएसई के वाहन सूचकांक में 102.76 अंकों की तेजी देखी गई।

बैंकिंग सूचकांक में 78.66 अंकों और पूंजीगत वस्तु सूचकांक में 32.51 अंकों की तेजी देखी गई। बीएसई के धातु सूचकांक में हालांकि 89.35 अंकों, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु में 66.99 अंकों और तेल एवं गैस में 43.37 अंकों की गिरावट देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इसी वक्त 14.50 अंकों की तेजी के साथ 6,062.85 पर कारोबार करते देखा गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 13:07

comments powered by Disqus