Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 18:29
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 अंक की बढ़ोतरी के साथ 21,856.22 अंक पर पहुंच गया। निवेशक औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति संबंधी आज शाम जारी किए जाने वाले आंकड़ों से पहले सतर्क रूख अपनाए हुए थे। आज जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में औद्योगिक वृद्धि दर 0.1 प्रतिशत रही जबकि खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में घट कर 8.10 प्रतिशत पर आ गयी। यह जनवरी में 8.79 प्रतिशत थी।
आज के कारोबार में चुनिंदा फार्मा, एफएमसीजी, टिकाउ उपभोक्ता सामान व बैंकिंग कंपनियों के शेयर मांग में रहे, जबकि पूंजीगत सामान, रिफाइनरी, वाहन व बिजली कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। कमजोर एशियाई रख के बीच बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुलने के बाद अंत में 29.80 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,856.22 अंक पर पहुंच गया। उतार-चढ़ाव के कारोबार के बीच यह 21,768.14 से 21,965.95 अंक के दायरे में रहा। कल सेंसेक्स में पिछले पांच दिन से जारी तेजी थमी थी और यह 108 अंक नीचे बंद हुआ था।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 5 अंक या 0.08 प्रतिशत के लाभ के साथ 6,516.90 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल शुद्ध रूप से 1,471.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सनफार्मा को अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन से एक जेनेरिक दवा के लिए मंजूरी मिली है। सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा में सबसे ज्यादा 4.08 प्रतिशत का लाभ रहा। एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी आईटीसी का शेयर 2.08 प्रतिशत चढ़ गया। सेंसेक्स के लाभ में इसका योगदान सबसे अधिक रहा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 लाभ व 17 नुकसान के साथ बंद हुए। हीरो मोटोकार्प में 2.16 प्रतिशत, रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष खुदरा वितरण जयंत मांगलिक ने कहा, निवेशकों को औद्योगिक उत्पादन व उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। हीरो मोटोकार्प में 2.16 प्रतिशत, कोल इंडिया में 1.64 प्रतिशत, टीसीएस में 1.33 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.28 प्रतिशत, विप्रो में 1.15 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक में 1.03 प्रतिशत का लाभ रहा। का लाभ रहा।
वहीं दूसरी ओर भेल का शेयर 2.70 प्रतिशत लुढ़क गया। टाटा मोटर्स में 2.35 प्रतिशत, हिंडाल्को में 2.34 प्रतिशत, एसबीआई में 1.81 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.72 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 1.44 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.32 प्रतिशत, एसएसएलटी में 1.15 प्रतिशत, बजाज आटो में 1.06 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.01 प्रतिशत और एलएंडटी में 0.91 प्रतिशत की गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ताइवान के बाजार 0.17 से 2.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। शुरआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 18:29