Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 11:08
मुंबई : इंफोसिस के बेहतर परिणामों के बाद बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 108 अंक मजबूत हो गया। हालांकि औद्योगिक उत्पादन में गिरावट के कारण बाजार की तेजी प्रभावित रही। इसके अलावा एशियाई बाजार मे मिले-जुले रख के कारण भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 86.37 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 108.35 अंक अथवा 0.47 प्रतिशत बढ़कर 22,737.31 अंक पर पहुंच गया। कल सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद था। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 12.45 अंक अथवा 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,788.75 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 10:25