Last Updated: Friday, October 4, 2013, 17:18
नई दिल्ली : एमटीएस ब्रांड मोबाइल फोन सेवा देने वाली एसएसटीएल ने शुक्रवार को कहा कि उसे ‘एकीकृत लाइसेंस’ मिला है। एसएसटीएल का नेतृत्व रूसी कंपनी सिस्तेमा के हाथ में हैं और एकीकृत लाइसेंस व्यवस्था के तहत उसे अत्याधुनिक दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के लिए उसे दूरसंचार प्रौद्योगिकि के चयन में बड़ी आजादी होगी।
सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज के मुख्य कार्यकारी दिमित्री शुकोव ने एक बयान में कहा, ‘हमें एकीकृत लाइसेंस प्राप्त करने की खुशी है। यह सकारात्मक घटनाक्रम है और इससे कंपनी के परिचालन के माहौल में स्पष्टता आएगी।’
उन्होंने कहा कि कंपनी को अब स्पेक्ट्रम के आवंटन का इंतजार है। कंपनी मार्च 2013 की नीलामी में स्पेक्ट्रम का तीसरा स्लाट अपने नाम करने में कामयाब रही थी।
कंपनी ने एकीकृत लाइसेंस व्यस्था का हिस्सा बनने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी को नौ सर्कल में परिचालन की मंजूरी मिली है लेकिन उसका एकीकृत लाइसें आठ सेवा क्षेत्रों - दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश (पश्चिम) और पश्चिम बंगाल- में वैध है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 17:18