Last Updated: Friday, October 4, 2013, 17:18
एमटीएस ब्रांड मोबाइल फोन सेवा देने वाली एसएसटीएल ने शुक्रवार को कहा कि उसे ‘एकीकृत लाइसेंस’ मिला है। एसएसटीएल का नेतृत्व रूसी कंपनी सिस्तेमा के हाथ में हैं और एकीकृत लाइसेंस व्यवस्था के तहत उसे अत्याधुनिक दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के लिए उसे दूरसंचार प्रौद्योगिकि के चयन में बड़ी आजादी होगी।