FACEBOOK पर सहानुभूति जताने के लिए जल्द ही ‘सिंपैथाइज’ बटन

FACEBOOK पर सहानुभूति जताने के लिए जल्द ही ‘सिंपैथाइज’ बटन

ह्यूस्टन : फेसबुक अपने उपयोक्ताओं को ‘लाइक’ विकल्प की तरह ही सहानुभूति जताने वाला ‘सिंपैथाइज’ बटन देने पर विचार कर रहा है। दुनियाभर में कई लोग फेसबुक पर परिचितों या मित्रों का दुख बांटना चाहते हैं लेकिन उनके पास लिखने के अलावा सहानुभूति जताने का कोई बटन उपलब्ध नहीं है। कई बार वह व्यक्ति को अच्छी तरह से जान नहीं रहे होते जिससे उन्हें कुछ कहते नहीं बनता।

फिर वे पाते हैं कि किसी ने दुर्घटनावश ‘लाइक’ बटन दबा दिया जिससे अजीब सी स्थिति बन जाती है। हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के एक इंजीनियर ने इस तरह की स्थिति के लिए ‘सिंपैथाइज’ बटन समाधान के तौर पर पेश किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 19:51

comments powered by Disqus