Last Updated: Monday, December 9, 2013, 19:51
फेसबुक अपने उपयोक्ताओं को ‘लाइक’ विकल्प की तरह ही सहानुभूति जताने वाला ‘सिंपैथाइज’ बटन देने पर विचार कर रहा है। दुनियाभर में कई लोग फेसबुक पर परिचितों या मित्रों का दुख बांटना चाहते हैं लेकिन उनके पास लिखने के अलावा सहानुभूति जताने का कोई बटन उपलब्ध नहीं है।