शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, सेंसेक्स 48 अंक टूटा

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, सेंसेक्स 48 अंक टूटा


मुंबई : शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। दिग्गज शेयरों में सटोरियों की मुनाफा वसूली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स ने 214 अंक की बढ़त गंवा दी और 48 अंक नीचे बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और शुरआती कारोबार में यह दिन के उच्च स्तर 22,680.46 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, दूसरे पहर मुनाफा वसूली से यह 48.39 अंक नीचे 22,417.80 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन सत्र में सेंसेक्स 410 अंक टूट चुका है।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.85 अंक नीचे 6,696.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6,780.15 और 6,656.80 अंक के दायरे में घूमता रहा। ब्रोकरेज फर्म बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, कमजोर वैश्विक रख और उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से आज बाजार में गिरावट दर्ज की गई। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक बैठक के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।

ब्रोकरों ने कहा कि शुक्रवार को बाजार अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों व विदेशी फंडों ने मुनाफा वसूली की। लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले वे सतर्कता का रख अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में नरमी और यूरोप के बाजार गिरावट के साथ खुलने से भी बाजार की धारणा कमजोर हुई।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिनमें टाटा पावर 3.52 प्रतिशत, भेल 3.19 प्रतिशत, एसएसएलटी 2.78 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.24 प्रतिशत, एलएंडटी 1.96 प्रतिशत, हिंडाल्को 1.82 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.70 प्रतिशत, बजाज आटो 1.46 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.37 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.23 प्रतिशत, सन फार्मा 1.22 प्रतिशत और टाटा स्टील 1.21 प्रतिशत टूट गया। वहीं दूसरी ओर, हीरो मोटोकार्प 2.27 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.81 प्रतिशत, डाक्टर रेड्डीज 1.45 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.30 प्रतिशत और एचडीएफसी 1.15 प्रतिशत मजबूत हुआ।


(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 30, 2014, 19:46

comments powered by Disqus