Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 22:17
नई दिल्ली : कांग्रेस ने शेयर बाजार में तेजी की वजह केन्द्र में सत्ता परिवर्तन की संभावना की अटकलों को खारिज करते हुए आज कहा कि मजबूत वृहद आर्थिक बुनियाद व चालू खाते के घाटे में सुधार की वजह से बाजार में तेजी आई है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘छह वर्ष की वैश्विक नरमी एवं सतत आर्थिक व वैश्विक वित्तीय संकट के बावजूद अर्थव्यवस्था ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। भाजपा काफी छोटी अर्थव्यवस्था चला रही थी जो आज की अर्थव्यवस्था के मुकाबले एक चौथाई से भी छोटी थी।’ उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में तेजी और रुपये में सुधार की वजह मजबूत आर्थिक बुनियाद एवं चालू खाते के घाटे में कमी है। चालू खाते का घाटा 35 अरब डालर पर आ गया है।
शर्मा ने कहा, ‘विश्व की सभी प्रमुख मुद्राओं में उतार-चढ़ाव का रूख रहा। डालर के मुकाबले एक भी मुद्रा पिछले साल ऐसी नहीं रही जो कमजोर न हुई हो। लेकिन वास्तविकता यह है कि किसी अन्य वैश्विक मुद्रा की तुलना में रपया में यह सबसे तेज सुधार है।’ उन्होंने कहा, ‘जब राजग सत्ता में थी, सेंसेक्स 5,000 अंक से नीचे था। तब से सेंसेक्स लगातार चढ़ रहा है। पिछले साल बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव था, लेकिन हम 17,000-18,000 से नीचे कभी नहीं गए।’ राजग सरकार से तुलना करते हुए शर्मा ने कहा कि संप्रग-दो के कार्यकाल में भारत का निर्यात व्यापार पांच गुना बढ़ा और एफडीआई प्रवाह 15 गुना बढ़ा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 22:17