टाटा दोकोमो ने पेश किया वाई फाई उपकरण

टाटा दोकोमो ने पेश किया वाई फाई उपकरण

नई दिल्ली : मोबाइल सेवा कंपनी टाटा दोकोमो ने शुक्रवार को वाई फाई उपकरण ‘फोटोन मक्स’ पेश किया। इस उपकरण की मदद से उपयोक्ता अपना खुद का वायरलैस इंटरनेट जोन बना सकता है जिसके दायरे में फोन, लैपटाप व पर्सनल कंप्यूटर पर इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है।

इसकी कीमत 1999 रुपये रखी गई है और इसके जरिए पांच उपकरणों पर इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी स्पीड 6.2 मेगाबाइट प्रति सेकंड तक रहेगी।

कंपनी का कहना है कि यह उपकरण फिलहाल सीडीएमए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और 10-15 दिन में यह जीएसएम उपयोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 18:41

comments powered by Disqus