Last Updated: Friday, November 29, 2013, 18:41
मोबाइल सेवा कंपनी टाटा दोकोमो ने शुक्रवार को वाई फाई उपकरण ‘फोटोन मक्स’ पेश किया। इस उपकरण की मदद से उपयोक्ता अपना खुद का वायरलैस इंटरनेट जोन बना सकता है जिसके दायरे में फोन, लैपटाप व पर्सनल कंप्यूटर पर इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है।