नये प्रबंध निदेशक पर कुछ ही दिन में फैसला करेगी टाटा मोटर्स

नये प्रबंध निदेशक पर कुछ ही दिन में फैसला करेगी टाटा मोटर्स

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल द्वारा कंपनी के नये प्रबंध निदेशक की नियुक्ति पर शीघ्र ही फैसला किए जाने की संभावना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम की कल बैंकांक में एक होटल के उंचे तल से गिरने से मौत हो गयी।

कंपनी के प्रवक्ता से जब यह पूछा गया कि प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी कौन निभाएगा, उन्होंने कहा, बोर्ड द्वारा अगले कुछ दिनों में फैसला किए जाने के बाद हम बयान जारी करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार स्लिम (51) की कल बैंकाक में एक होटल के 22वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। वे कंपनी की थाइलैंड इकाई की बैठक में भाग लेने वहां गए थे। इस बीच उद्योग मंडल एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने स्लिम के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि यह न केवल टाटा बल्कि पूरे भारतीय आटोमोटिव उद्योग का नुकसान है।

वहीं आटोमोटिव कोंपोनेंट मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) के अध्यक्ष हरीश लक्ष्मण ने उनके निधन को इस उद्दयोग के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 27, 2014, 19:20

comments powered by Disqus