Last Updated: Monday, January 27, 2014, 20:58
थाईलैंड पुलिस ने आज संकेत दिया कि टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम ने शायद आत्महत्या की है। स्लिम की कल यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यहां के एक होटल के कर्मचारियों को स्लिम (51) का शव चौथी मंजिल की बालकनी में मिला था वे 22वें माले से नीचे गिरे थे।