टाटा मोटर्स की बिक्री फरवरी में 35 प्रतिशत घटी

टाटा मोटर्स की बिक्री फरवरी में 35 प्रतिशत घटी

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री फरवरी में 35.56 प्रतिशत घटकर 39,951 इकाई रह गई। कंपनी ने पिछले साल इसी माह में 61,998 वाहनों की बिक्री की थी। फरवरी में हालांकि, घरेलू क्षेत्र में वाहनों की बिक्री बढ़कर 11,325 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 10,613 इकाई थी।

टाटा मोटर्स ने 9,026 नैनो, इंडिका और इंडिगो कारों की बिक्री की और 2,299 सुमो, सफारी, आरिया ओर वेंचर वाहन बेचे। वाणिज्यिक वाहन खंड में घरेलू ब्रिकी 49.37 प्रतिशत घटकर 23,990 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 47,389 इकाई रही थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 20:21

comments powered by Disqus