Last Updated: Monday, December 2, 2013, 09:22
घरेलू मांग कम होने से टाटा मोटर्स की बिक्री नवंबर महीने में करीब 39 प्रतिशत घटकर 40,863 इकाई रही। निर्यात समेत कंपनी की कुल बिक्री नवंबर 2012 में 66,500 इकाई थी जबकि इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में यह आंकड़ा 76,823 था।