नोकिया पर कर देनदारी 10,000 करोड़ रुपये के पार!

नोकिया पर कर देनदारी 10,000 करोड़ रुपये के पार!

नई दिल्ली : फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया पर कर देनदारी का आंकड़ा बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये के पार जा सकता है। साफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसाफ्ट द्वारा नोकिया का अधिग्रहण किया जा रहा है और वह भारत में कथित तौर पर कर अपवंचना के मामले में उलझी हुई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग गणना के बाद दो अलग-अलग कर मांग के आंकड़ों पर पहुंचा है। नोकिया कॉरपोरेशन और नोकिया इंडिया से क्रमश: 4,560 करोड़ रुपये व 6,008 करोड़ रुपये का कर अदा करने को कहा जा सकता है। मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि नोकिया पर कुल 6,500 करोड़ रुपये की कर देनदारी है और उसने इसी सप्ताह दिल्ली उच्च न्यायालय में इसपर 2,250 करोड़ रुपये का कर जमा कराने की पेशकश है। हालांकि, कंपनी की इस पेशकश को आयकर विभाग ने ठुकरा दिया है।

नोकिया से उसकी प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कंपनी ने कहा, ‘हमें अभी तक आधिकारिक रूप से कर दावे के बारे में कुछ नहीं मिला है, इसलिए हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।’ कंपनी ने कहा कि हमारा जोर इस समय अपनी भारतीय संपत्तियों पर रोक 12 दिसंबर से पहले हटवाना है। इसमें चेन्नई कारखाना भी शामिल है। यह व्यापक कर विवाद से अलग मामला है।

इस मामले की दिल्ली उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। आयकर विभाग ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि कंपनी ने पिछले 18 साल के लाभांश के रूप में मूल कंपनी को 3,500 करोड़ रुपये की राशि का स्थानांतरण किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 6, 2013, 20:52

comments powered by Disqus