Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 17:39
कर देनदारी को लेकर निजी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन तथा वित्तमंत्रालय में बयानबाजी जारी है और इसी सिलसिले में वित्त मंत्रालय ने वोडाफोन पर पलटवार करते हुए कहा कि कंपनी को हचीसन सौदे में कर देनदारी की जानकारी थी क्योंकि उसे इस संबंध में हचिसन-एस्सार को दिए गए नोटिस की एक प्रति दी गई थी।