दूरसंचार कंपनियों पर सरकार का 17,980 करोड़ रुपए बकाया

दूरसंचार कंपनियों पर सरकार का 17,980 करोड़ रुपए बकाया

नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनियों पर लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम शुल्क के रूप में सरकार के 17,980.77 करोड़ रपये बकाया हैं लेकिन यह राशि अदालती विवादों में फंसी है। संचार और आईटी राज्यमंत्री मिलिंद देवड़ा ने लोकसभा को एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, हां, मिलने वाली धन की बड़ी मात्रा कानूनी विवादों में फंसी है। उन्होंने कहा कि ब्याज सहित लाइसेंस फीस के तहत 2,073.02 करोड़ रपये और स्पेक्ट्रम शुल्क के तहत 15,907.75 करोड़ रुपये कानूनी विवादों में फंसे हैं।

विभिन्न कंपनियों में से भारती एयरटेल पर कुल 5,540.68 करोड़ रपये बकाया है जिसके बाद वोडाफोन पर 3,846.29 करोड़ रुपये, रिलायंस कम्युनिकेशंस पर 2,422.67 करोड़ रुपये, आइडिया पर 2,029.96 करोड़ रपये, एयरसेल पर 1,351.51 करोड़ रपये और टाटा टेलिसर्विसेज पर 1,402.02 करोड़ रुपये का बकाया है। यह मामले टीडीसेट और केरल, गुवाहाटी तथा मद्रास उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 22:20

comments powered by Disqus