यूएसएफडीए ने रैनबैक्सी की दवाओं पर प्रतिबंध लगाया

यूएसएफडीए ने रैनबैक्सी की दवाओं पर प्रतिबंध लगाया

वाशिंगटन : भारतीय दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रैनबैक्सी को झटका देते हुए अमेरिका की खाद्य एवं दवा नियामक ने कंपनी के पंजाब स्थित टोंसा संयंत्र में अमेरिकी बाजार के लिए बनी दवाओं के वितरण पर पाबंदी लगा दी है।

अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने रैनबैक्सी के टोंसा संयंत्र में एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रिडिएंट्स (एपीआई) का इस्तेमाल कर विनिर्मित दवाओं के अमेरिका में वितरण पर कल पाबंदी लगा दी। एफडीए के दवा मूल्यांकन एवं अनुसंधान केंद्र के अनुपालन कार्यालय के कार्यवाहक निदेशक कैरोल बेनेट ने कहा कि हम अमेरिकी उपभोक्ताओं तक घटिया दवाओं की पहुंच रोकने के लिए तेजी से कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एफडीए यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि दवाएं चाहे जहां भी बनें लेकिन अमेरिकी उपभोक्ताओं तक अच्छी गुणवत्ता वाली सुरक्षित और प्रभावी दवाएं पहंचे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 15:04

comments powered by Disqus