भारतीय इकाई का पूर्ण नियंत्रण वोडाफोन के पास

भारतीय इकाई का पूर्ण नियंत्रण वोडाफोन के पास

नई दिल्ली : ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपनी भारतीय अनुषंगी इकाई पर अब अपना पूर्ण नियंत्रण स्थापित कर लिया है। वोडाफोन ने भारतीय अनुषंगी में अनलजीत सिंह व पिरामल एंटरप्राइजेज के पास मौजूद हिस्सेदारी का 10,142 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है।

कंपनी ने कहा कि उसने मार्च, 2014 में वोडाफोन इंडिया लि. में अनलजीत सिंह व नीलू अनलजीत सिंह के पास मौजूद अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया था। उसके बाद स्थानीय इकाई में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 89.03 प्रतिशत हो गई थी। कंपनी ने अब शेष 10.97 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पिरामल एंटरप्राइजेज से किया है। दोनों सौदों पर वोडाफोन को 10,142 करोड़ रुपये की राशि खर्च करनी पड़ी है।

सरकार ने पिछले साल विदेशी कंपनियों को भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में शतप्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति दी थी। उसके बाद वोडाफोन ने अक्टूबर, 2013 में भारतीय अनुषंगी में अल्पांश शेयरधारकों की हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 11, 2014, 15:54

comments powered by Disqus