Last Updated: Monday, May 19, 2014, 16:42
ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन टाटा समूह की दक्षिणी अफ्रीकी कंपनी नियोटेल का 7 अरब रैंड यानी 67.6 करोड़ डालर में अधिग्रहण करेगी। यह सौदा वहां वोडाफोन की अनुषंगी वोडाकॉम के जरिए किया जा रहा है। टाटा कम्युनिकेशंस ने एक बयान में कहा कि नियोटेल व वोडाकॉम एसए के शेयरधारकों ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने एक उचित करार पूरा किया है।