वालमार्ट की सैम क्लब 2,300 कर्मचारियों की छंटनी करेगी

वालमार्ट की सैम क्लब 2,300 कर्मचारियों की छंटनी करेगी

न्यूयार्क : वालमार्ट स्टोर्स ने कहा है कि उसकी इकाई सैम क्लब 2,300 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी कर्मचारियों की संख्या दुरूस्त करने के लिए मध्यम स्तर के प्रबंधकों की संख्या घटा रही है।

यह छंटनी क्लब के कुल कर्मचारियों का 2 प्रतिशत है। क्लब में करीब 116,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। वर्ष 2010 में कंपनी ने अपनी दुकानों में खाने-पीने की चीजों के प्रदर्शन के काम को आउटसोर्स करने के कारण 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया था, उसके बाद से यह सबसे बड़ी छंटनी है।

सैम क्लब के प्रवक्ता बिल डुर्लिंग ने कहा, ‘भविष्य में विकास को ध्यान में रखकर उपयुक्त कदम उठाया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने संसाधनों को फिर से संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आगे क्लब के विकास में हम निवेश कर सके।’ प्रवक्ता के अनुसार सैम क्लब अमेरिका में 630 इकाइयों और पुर्तो रिको का परिचालन कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को नोटिस मिला है, उन्हें 60 दिनों का वेतन मिलेगा और वे वालमार्ट या सैम क्लब के अन्य कामकाज में नौकरी के लिये आवेदन दे सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 26, 2014, 14:35

comments powered by Disqus