मनमोहन ने कहा, महंगाई को लेकर लोगों की चिंता जायज

मनमोहन ने कहा, महंगाई को लेकर लोगों की चिंता जायज

मनमोहन ने कहा, महंगाई को लेकर लोगों की चिंता जायजनई दिल्ली : आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि को विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के कारणों में से एक बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, ‘महंगाई को लेकर चिंता जायज है’ लेकिन ज्यादातर लोगों की आय भी महंगाई की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ी है।

कांग्रेस संसदीय दल को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘हमने भ्रष्टाचार का खात्मा नहीं किया है। लेकिन तथ्य यह है कि हमने सार्वजनिक पदों पर बैठे अधिकारियों के कामकाज में और जवाबदेही तथा पारदर्शिता लाने के लिए पूर्व की किसी भी सरकार से ज्यादा प्रयास किए हैं।’

सिंह ने माना कि महंगाई एक कमजोर पहलू रहा है जिसके लिए सरकार की आलोचना हुई है। उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि मुद्रास्फीति की दर बढ़ी है लेकिन यह मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं संबंधी मुद्रास्फीति के बढ़ने का नतीजा है।’ सिंह ने कहा ‘एक उपभोक्ता के तौर पर स्वाभाविक रूप से हम चाहते हैं कि खाने पीने की चीजें सस्ती हों लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि जो लोग खाद्य वस्तुओं का उत्पादन करते हैं चाहे वह अनाज हो या सब्जियां, फल, अंडे दूध आदि, उन्हें ऊंची कीमत से फायदा होता है।’

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, ‘सरल समाधान काम चलाने लायक समाधान नहीं प्रदान कर पायेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 15:36

comments powered by Disqus