याहू के ईमेल खातों में सेंध, हैकरों ने उड़ाए पासवर्ड

याहू के ईमेल खातों में सेंध, हैकरों ने उड़ाए पासवर्ड

न्यूयार्क: याहू ने कहा है कि उसके ईमेल ग्राहकों के उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड चोरी हो गए हैं पर कंपनी ने यह नहीं बताया कि ऐसे खातों की संख्या कितनी है।

अनुसंधान कंपनी काम्स्कोर के मुताबिक जीमेल के बाद याहू दूसरी बड़ी वैश्विक ईमेल सेवा प्रदाता है और इस पर लोगों ने 27.3 करोड़ ईमेल खाते खोल रखे हैं जिनमें 8.1 करोड़ अमेरिकी खाते हैं।

याहू इंक ने कल इस मामले में अपने एक ब्लाग (नेट पर बयान) में कहा, ‘हैकिंग के जरिए जो सूचनाएं लेने की कोशिश की गई उससे लगता है कि उन खातों से हाल में भेजे गए ईमेल व नामों को लक्ष्य किया गया है।’ कंपनी ने कहा कि इससे लगता है कि हैकर स्पैम संदेश भेजे के लिए अतिरिक्त ईमेल पते की तलाश में थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 13:22

comments powered by Disqus