Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 17:39
याहू जापान कार्प को अपने करीब 2.20 करोड़ उपयोगकर्ताओं की पहचान (आई-डी) चोरी हो जाने का संदेह हैं। कंपनी ने कहा है कि किसी ने उसके याहू जापान पोर्टल की प्रशासनिक प्रणाली में अनाधिकृत रूप से सेंध लगाकर यह काम किया है।