Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 17:30

भोपाल : फिल्म अभिनेता आमिर खान आगामी 16 जून को राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक सम्मान बढ़ाने और प्रताड़ना से बचाने के प्रयासों में महिला सम्मान एवं संरक्षण अभियान की शुरुआत करेंगे। अभियान को अभिनेता आमिर खान ने समर्थन दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार समाज के प्रत्येक वर्ग को महिलाओं के सम्मान के लिए संवेदनशील बनाने का अभियान भोपाल में प्रथम गौरवी महिला सेवा केंद्र की शुरुआत से प्रारंभ होगा। मध्य प्रदेश में जिला अस्पतालों में महिलाओं को चिकित्सकीय, विधिक और मानसिक स्तर पर सहायता के लिऐ पूर्व में मेधा महिला सेवा केंद्र प्रारंभ करने का विचार था। अब ये केंद्र गौरवी महिला सेवा केंद्र के नाम से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।
प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में अभियान प्रारंभ किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 17:30