Last Updated: Monday, December 16, 2013, 21:23

मुंबई : तहलका के संपादक तरूण तेजपाल के कथित यौन शोषण की शिकार महिला पत्रकार के प्रति समर्थन जताते हुए बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस बात से झटका लगा है कि तेजपाल भी ऐसी हरकत कर सकते हैं।
आमिर खान ने यहां कहा कि इस मामले में जो कुछ हुआ, उससे मुझे बड़ी निराशा हुई है। मैं तरूण को जानता हूं और मैं वाकई इस बात से विचलित हूं कि उन्होंने ऐसा किया होगा। यह बहुत दुखद है। लड़की जिस भी स्थिति से गुजर रही है, उसमें मेरी संवेदना उसके साथ है। मैं समझता हूं कि हम सभी को उसके समर्थन में खड़ा रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लड़की को जिस स्थिति से गुजरना पड़ा, न केवल इस मामले, बल्कि अन्य मामले में भी जहां लड़कियों का उत्पीड़न हुआ हो, जैसे यौन उत्पीड़न या यहां तक कि बलत्कार हुआ, ऐसी बात है जो किसी के लिए भी बेहद भयावह है। ऐसे में मैं हमेशा ही लड़की के पक्ष में खड़ा रहूंगा। इस बारे में दिमाग में कोई सवाल है ही नहीं। अभिनेता ने कहा कि जब भी यौन उत्पीड़न होता है या बलात्कार होता है, महिला की गलती नहीं होती। जिसने यह अपराध किया, उसे अपराध बोध होना चाहिए न कि पीड़िता को। समाज को महिलाओं के बारे अपना दृष्टिकोण बदलना चाहिए, जब भी ऐसी घटना हो, तो उसे महिला को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए या यह सवाल नहीं करना चाहिए कि उसने क्या पहन रखा था, वह वहां गयी ही क्यों।
उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों के लिए सिनेमा को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से बलात्कार एक हिंसक कृत्य है। यह यौन कृत्य का नहीं बल्कि ताकत का प्रदर्शन है। इसके लिए कोई भी बात जिम्मेदार हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 21:23