कोई मुझे हीरो नहीं मानता : आमिर खान

कोई मुझे हीरो नहीं मानता : आमिर खान

कोई मुझे हीरो नहीं मानता : आमिर खानमुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने आज कहा कि इंडस्ट्री में कोई उन्हें हीरो नहीं समझता है और सभी उन्हें ‘चॉकलेट ब्वाय’ मानते हैं ।

जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर से पूछा गया था कि उन्हें पहली बार हीरो कब कहा गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘किसी ने मुझे हीरो नहीं कहा । मुझे अभी भी लोग हीरो नहीं कहते । सभी मुझे चॉकलेट ब्वाय कहते हैं ।’ टाइगर की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा, ‘नए सुपरस्टार को प्रेजेंट करते हुए मुझे गर्व हो रहा है । उसमें काफी संभावनाएं हैं । ट्रेलर बहुत अच्छा लग रहा है । टाइगर और कृति शैनॉन दोनों अच्छे हैं ।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 22:48

comments powered by Disqus