Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 16:31

नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि क्रिसमस का मौसम आमिर खान की फिल्मों के लिए मुफीद होता है और इस रुझान को कायम रखते हुए उनकी आगामी फिल्म `पी.के.` के निर्माताओं ने इसे क्रिसमस से एक सप्ताह पूर्व रिलीज करने का निर्णय लिया है। एक बयान में कहा गया है कि डिजनी इंडिया के सहयोग वाली विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने पुष्टि की है कि `पी.के.` 19 दिसंबर, 2014 को रिलीज होगी।
राजनीतिक व्यंग्य `पी.के.` को इस साल जून में रिलीज होना था लेकिन रिलीज में विलंब हो गया। फिल्म का निर्देशन कर रहे हिरानी ने पूर्व में कहा था कि आमिर की अधिकांश फिल्में क्रिसमस के दौरान रिलीज होती हैं और उन्होंने अच्छा कारोबार किया।
आमिर की `धूम 3`, `3 इडियट्स` और `तारे जमीन पर` सरीखी अतिसफल फिल्में क्रिसमस के आसपास रिलीज हुईं। `पी.के.` में संजय दत्त, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 16:31