पर्दे पर सचिन तेंदुलकर का किरदार निभाना चाहते हैं आमिर खान

पर्दे पर सचिन तेंदुलकर का किरदार निभाना चाहते हैं आमिर

पर्दे पर सचिन तेंदुलकर का किरदार निभाना चाहते हैं आमिरमुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर भविष्य में कभी फिल्म बनने पर उनका किरदार निभाने की इच्छा जताई है।

आमिर ने रात यहां कहा कि पर्दे पर मैं सचिन की भूमिका निभाना चाहता हूं। अगर अच्छी फिल्म मिलती है और मुझे यह (पटकथा) पसंद आती है तो निश्चित तौर पर मैं इसे करूंगा। आमिर सचिन के बड़े प्रशंसक हैं और वह आज वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे, जहां सचिन अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

उधर, आमिर ने कहा कि वह सलमान खान और कैटरीना कैफ को ‘एकसाथ’ देखना चाहते हैं। जब उनसे सलमान खान की शादी के बारे में पूछा गया तो आमिर ने गीत गाया ‘दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए’। इसपर पास में मौजूद कैटरीना भी शर्मा गईं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 08:20

comments powered by Disqus