सबसे बड़ी हिट फिल्म 'धूम 3', 4 दिन में कमाए 200 करोड़

सबसे बड़ी हिट फिल्म 'धूम 3', 4 दिन में कमाए 200 करोड़

सबसे बड़ी हिट फिल्म 'धूम 3', 4 दिन में कमाए 200 करोड़ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म धूम-3 ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री के बाद अब 200 करोड़ के पार जा पहुंची है। यह फिल्म सिर्फ चार दिनों में 200 करोड़ की कमाई कर अब तेजी से कृष-3 को पछाड़ने की तरफ आगे बढ़ रही है।

धूम-3 फिल्म तीन दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन 36 करोड़ रूपये का शानदार बिजनेस कर नया कीर्तिमान बनाया था। सिर्फ तीन दिनों में इस फिल्म ने कुल मिलाकर 107.61 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके पहले यह रिकार्ड शाहरूख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के नाम था जिसने पहले दिन 33 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म रेस 2, आशिकी 2, ये जवानी है दीवानी ,भाग मिल्खा भाग, चेन्नई एकसप्रेस, ग्रैंडमस्ती, क्रिश 3 और गोलियों की रासलीला रामलीला इसके पूर्व 100 करोड़ रुपये के कलब में शामिल हुई है। जबकि सिर्फ एक ही फिल्म यानी कृष-3 200 करोड़ के आंकड़े को पार करने में कामयाब हुई है। अभी तक कृष-3 के नाम बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म का नाम दर्ज है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि धूम-3 उसके रिकॉर्ड को जल्द तोड़नेवाली है।

विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म धूम 3 में आमिर खान के अलावा अभिषेक बच्चन ,कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा की अहम भूमिका है। धूम-3 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसके बारे में फिल्म समीक्षकों ने रिलीज से पहले 300 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान जताया है।

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 10:28

comments powered by Disqus