कान समारोह में पत्नी ऐश्‍वर्या के साथ दिखेंगे अभिषेक

कान समारोह में पत्नी ऐश्‍वर्या के साथ दिखेंगे अभिषेक

कान समारोह में पत्नी ऐश्‍वर्या के साथ दिखेंगे अभिषेकमुंबई : अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ कान में एएमएफएआर के वार्षिक समारोह में शामिल होंगे। एएमएफएआर एड्स शोध के लिए धन मुहैया कराती है। इस समारोह को हर साल फ्रांसीसी फिल्म महोत्सव से इतर आयोजित किया जाता है।

अभिषेक (38) ने ट्विट किया कि उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ कान में हिस्सा लिया था। उन्होंने लिखा कि भले ही आप कितने भी थके हुए क्यों न हों लेकिन जब आप अपने परिवार के साथ होते हैं तो आपकी सारी थकान दूर हो जाती है। अभिषेक ने पोस्ट किया कि आज रात ‘सिनेमा अगेंस्ट एड्स’ के 21वें वार्षिक समारोह में एएमएफएआर के एचआईवी के खिलाफ अभियान में पत्नी का साथ दूंगा। अभिषेक 21 मई को 67वें कान फिल्म समारोह में भी नजर आए थे।

उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या कान में हमेशा शरीक होती हैं। समारोह में यह उनकी 13वीं उपस्थिति है। समारोह में गायक रॉबिन थिके, लाना डेल रे और एलॉय ब्लेक जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 23, 2014, 15:27

comments powered by Disqus