Last Updated: Friday, May 23, 2014, 15:32
अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ कान में एएमएफएआर के वाषिर्क समारोह में शामिल होंगे। एएमएफएआर एड्स शोध के लिए धन मुहैया कराती है। इस समारोह को हर साल फ्रांसीसी फिल्म महोत्सव से इतर आयोजित किया जाता है।