मॉडल से रेप केस में अभिनेता इंदर कुमार को पुलिस हिरासत

मॉडल से रेप केस में अभिनेता इंदर कुमार को पुलिस हिरासत

मॉडल से रेप केस में अभिनेता इंदर कुमार को पुलिस हिरासत  मुम्बई : युवा मॉडल से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार बालीवुड अभिनेता इंदर कुमार सर्राफ को शनिवार को एक स्थानीय अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि अभिनेता ने फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर 23 वर्षीय मॉडल से बलात्कार किया था।

40 वर्षीय अभिनेता को बांद्रा मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने कहा कि सर्राफ को शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था जब उसकी महिला मित्र एवं पीड़िता ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने बुधवार की रात को उपनगरीय अंधेरी में अपार्टमेंट में उसका यौन उत्पीड़न किया था। पुलिस के अनुसार यह माडल गुरुवार और शुक्रवार की रात इसके चंगुल से निकल भागी थी।

पीड़िता ने यह दावा भी किया कि उस पर हमला किया गया और बीयर की एक बोतल से उस पर वार किया गया तथा बीती रात से उपगनरीय अंधेरी के उसके घर में बंधक बना कर रखा गया था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हरिश्चंद्र पारमले ने बताया कि उसके शरीर पर झुलसने के निशान हैं जिससे संकेत मिलता है कि अभिनेता ने उसे सिगरेट से दागा था। इस अभिनेता ने ‘वांटेड’ ‘मां तुझे सलाम’ ‘बागी’ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। पूछताछ के दौरान इंदर कुमार ने हालांकि दावा किया कि उसने इस महिला के साथ आपसी रजामंदी के साथ यौन संबंध बनाए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 26, 2014, 15:34

comments powered by Disqus