Last Updated: Sunday, January 12, 2014, 12:52
नई दिल्ली : अभिनेता सौरभ शुक्ला इन दिनों मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काफी व्यस्त हैं और जल्द ही वह वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही यशराज बैनर के तले बनी फिल्म ‘गुंडे’ में दिखाई देंगे। सौरभ ने बताया, ‘‘इस फिल्म में मेरी बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका है। इसमें मैं वकील बना हूं जो बुरे लोगों को बचाने के काम में लगा रहता है।’’ उन्होंने कहा कि यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी है जो बांग्लादेश से भाग कर आते हैं और यहां अंडरवर्ल्ड में शामिल हो जाते हैं। फिल्म का निर्देशन अली जफर ने किया है और इस फिल्म को रिलीज करने के लिए वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी की तिथि नियत की गयी है।
मशहूर अभिनेता आमिर खान के साथ उनकी एक और फिल्म ‘पीके’ जून में रिलीज होने वाली है जिसमें उनकी बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने इस फिल्म के बारे में कुछ भी बताने से इंकार किया। हाल ही में उन्होंने ‘मैं तेरा हीरो’ नामक फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता के बतौर वरण धवन हैं और सह कलाकारों में अभिनेत्री इलियाना और नर्गिस फाकरी शामिल हैं। इसके अलावा उनकी एक ‘हॉरर कामेडी’ फिल्म ‘गैंग आफ घोस्ट’ है जिसका निर्देशन सतीश कौशिक ने किया है। इस फिल्म में सौरभ ने एक भूत की भूमिका निभाई है और फिल्म में उनकी सह कलाकार अभिनेत्री माही गिल हैं।
सौरभ ने हाल ही में निर्देशक माधव पांडा की फिल्म ‘उंचा गांव नीचा गांव’ की शूटिंग खत्म की है जिसमें उनकी एक राजा की केन्द्रीय भूमिका है। यह फिल्म पानी की समस्या के गंभीर मुद्दे को उठाती है। माधव पांडा ने ही इससे पूर्व ‘आई एम कलाम’ नामक फिल्म बनाई थी। उन्होंने एक और फिल्म की शूटिंग अभी पूरी की है जिसका नाम है, ‘चोर मचाये शोर’। फिल्म में चार महत्वपूर्ण भूमिकायें हैं। सौरभ के अलावा तीन अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अभिनेत्री मल्लिका शेरावत, चरित्र अभिनेता संजय मिश्रा और फिल्म ‘डी डे’ में इरफान खान की पत्नी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री श्री स्वरा हैं। यह फिल्म साल के मध्य तक रिलीज होने की संभावना है।
सौरभ ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरआत निर्देशक शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से की थी। इससे पहले वह रंगमंच में सक्रिय रहे और भारतीय नाट्य विद्यालय के रंगमंडल में कुछ समय तक काम किया। वर्ष 1993 में वह मुंबई चले गये और फिल्मों में पूरी तरह से सक्रिय हो गये। फिल्म ‘सत्या’ में सौरभ ने अभिनय के साथ ही अनुराग कश्यप के साथ इस फिल्म की पटकथा लिखी थी और पहली बार इसी फिल्म से वह फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा में आ गये थे।
सौरभ के पिता दिल्ली विश्वविद्यालय में संगीत के ही प्राध्यापक थे और उनकी मां संभवत: देश की पहली महिला तबला वादक थीं। कला की विरासत उन्हें अपने परिवार से मिली। अभिनेता होने के साथ साथ वह पटकथा लेखक भी हैं और उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया है। अभी हाल ही में उनकी फिल्म ‘पप्पू कांट डांस साला’ रिलीज हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 12, 2014, 12:52