Last Updated: Friday, September 7, 2012, 19:18
यशराज बैनर की किसी भी फिल्म की खासियत होती है कि वह हिरोइन की खूबसूरती को दिखाने में माहिर है और उसपर कड़ी मेहनत करते हैं। इस बैनर से जुड़े लोग फिल्म की हिरोइन के लुक के साथ काफी गंभीर होते है जिससे फिल्म में काम कर रही अदाकारा जब पर्दे पर दिखे तो खूबसूरती के जलवे बिखेरे।