Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 20:12

तिरूवनंतपुरम : दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री मीरा जैस्मीन का विवाह आईटी पेशेवर अनिल जॉन टीटुस के साथ आज यहां एक गिरजाघर में सादे समारोह में सम्पन्न हो गया। विवाह समारोह में दोनों के नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा अभिनेता सुरेश गोपी और काव्या माधवन सहित अन्य लोग मौजूद थे। दोनों के विवाह का पंजीकरण गत रविवार को कोच्चि में जैस्मीन के आवास पर विशेष विवाह कानून के तहत किया गया था।
दूल्हे की याचिका पर केरल उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत पुलिस ने विवाह को सुरक्षा मुहैया करायी थी। दूल्हे ने याचिका में कहा था कि बेंगलूर की उसकी एक मित्र और उसके पिता ने धमकी दी है कि वे विवाह नहीं होने देंगे। दूल्हे ने कहा कि उसने पहले उससे विवाह की योजना बनायी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 20:09