Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 10:04
अब आप तैयार हो जाइए, बैंडबाजा और बरात के लिए। मकर संक्रांति के बाद यानी जनवरी के दूसरे पखवाड़े से विवाह का मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। विवाह मुहूर्त 14 मार्च तक रहेंगे। जनवरी में 18 से 27 तक और फरवरी में 3 से 25 के बीच 10 लग्न हैं जबकि मार्च में सात मुहूर्त हैं। 14 मार्च की रात से खरमास लगते ही बैंडबाजों की धुन थम जाएगी।