Last Updated: Friday, May 23, 2014, 18:42

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ शुक्रवार को यहां ‘एम्फएर’ समारोह में शरीक हुईं।
40 वर्षीय ऐश्वर्या ने गाउन पहन रखा था, उसके होठों पर सुर्ख लाल रंग का लिपलाइनर लगा था। उसने अपनी आंखों में काजल लगा रखा था और उसके बाल खुले हुए थे।
अपनी पत्नी के साथ काले बंदगला जैकेट में अभिषेक भी चुस्त दुरूस्त नजर आ रहे थे। यह समारोह फ्रेंच रिवेरा के होटल डु कैप एडेन रॉक में हुआ जिसमें मॉडल नताशा पोली, बारबरा पलवीन, बियांसा बालटी, लारा स्टोन, जेन फोंडा भी शरीक हुए।
ऐश्वर्या नियमित रूप से कान में जाती रही हैं क्योंकि लॉरियल पेरिस ने उन्हें अपना ब्रांड अंबेसडर बना रखा है। यह 13 वां मौका था जब वह वहां गई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 18:42